मदनपुर प्रखंड के खिरीयावा निवासी स्टीज ब्ज के पत्रकार लक्ष्मण कुमार के दादी की बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। निधन के ख़बर सुनते ही लोगों ने गहरी शोक जताया है शोक जताने वाले में जिला पार्षद के युवा उम्मीदवार अभय कुमार शिकारी, समाजसेवी केदार साह,
अजय भारत न्यूज चैनल के पत्रकार दीनानाथ मौआर,साधना न्यूज चैनल के पत्रकार सचिन कुमार,पत्रकार राहुल कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे