जिला कुशीनगर के रामकोला विकासखंड अमवाँ मंदिर के प्रांगण में चन्द्र शीला (शीलू) म्यूजिकल ग्रुप के माध्यम से सावन पावन माह में भगवान भोले के आराधना के तात्पर्य से भक्ति जागरण कराया गया जिसमे स्थानीय भक्तगण के साथ साथ आमंत्रित किए हुए
जागरण में मुख्यातिथि प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष कैलाश यादव रहे विशिष्ट अतिथि रहे परशुराम सेना प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव शत्रुधन कुमार पाण्डेय ने सम्मान पत्र देकर चन्द्र शीला (शीलू) को इस जागरण को आयोजित करने हेतु सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं भी दिए ओमप्रकाश यादव, शेषनाथ पाण्डेय, प्रियेश उपाध्याय, अंकित पाण्डेय, सूरज पाण्डेय,मुनेव कुशवाहा,संजय चौहान,राम आद्यया यादव,विजय यादव,विनोद चौरसिया,आदि लोग उपस्थित रहे