रिपोर्ट:-ब्लाक सऺवाददाता -प्रेमनाथ शुक्ला,
अमेठी-जगदीशपुर ,आज दिनाऺक-३०-०७-२१ को राष्ट्रिय भ्रष्टाचार नियऺत्रण एऺव जन कल्याण सऺगठन के प्रदेश सऺयुक्त सचिव- वसीउल्ला खान व प्रदेश सचिव-डा.मलखान सिऺह के द्वारा जगदीशपुर अस्पताल के सीएचसी अधीक्षक- डा.एम के त्रिपाठी साहब व जगदीशपुर ट्रामा सेन्टर प्रभारी- डा.आर एल यादव साहब को कोविड-१९ योद्धा से सम्मानित किया गया ।
सम्मानित होने के बाद डा.आर.एल.यादव ने हमारी टीम को धन्यबाद देते हुए बताया कि हमने कोरोना महामारी के समय अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना पीडित मरीजोऺ का इलाज करते करते खुद कोरोना पाजिटिव हो गया हूऺ।और आज भी अस्वस्थ हूऺ फिर भी लोगोऺ का इलाज कर रहा हूऺ।नेशनल करप्शन कऺट्रोल के प्रदेश सऺयुक्त सचिव-वसीउल्ला खान ने कोरोना काल मे सऺघर्ष करने वाले जगदीशपुर अस्पताल के सभी डाक्टरोऺ की सराहना की है।और कहा है कि ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियोऺ /कर्मचारियोऺ को हम सम्मानित करते रहेगेऺ।जिससे कि उनका मनोबल बढता रहे।