औरंगाबाद :मदनपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम-पंचायत चेई नवादा पंचायत के वर्तमान मुखिया ओम प्रकाश यादव उर्फ मुन्ना यादव पर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार उर्फ बबलू सिंह ने सलैया थाना में FIR का मामला दर्ज कराया है। चुनावी वर्ष में मुखिया पर मामला दर्ज कराया जाना चुनावी मामला तो नहीं हो सकता लेकिन चुनाव में वर्तमान मुखिया को कहीं ना कहीं इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। हालांकि मामला क्या कुछ है ,पूछे
जाने पर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार उर्फ बबलू सिंह बताया कि 2019 में हमने उधन बीघा गांव निवासी चेई नवादा के वर्तमान मुखिया ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना यादव ₹200000 दिया था जिसका अष्टम पर ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना यादव का हस्ताक्षर के साथ-साथ ग्राम पंचायत का मुहर भी लगाया हुआ है। अब ,जब काफी दिन गुजर जाने के बाद ,लगातार मांगे जाने पर कुछ ना कुछ उनके द्वारा बहाना बनाकर समय गवाते गए हैं उनके द्वारा फोन पर पूछे जाने पर 1 सप्ताह का समय लेकर लौटाने की बात कही गई थी लेकिन आज तक ₹1 नहीं दिए हैं ।
रिपोर्टर-पंकज कुमार