जितना भी सम्भव हो उतना आप सहयोग जरूर करें...
#इस_10_माह_के_बच्चे_की_जान_बचानी_है
#अयांश_सिंह जो की मात्र 10 महीना का है वो एक दुर्लभ बिमारी #स्पाइनल_मस्कुलर_एट्रोफी (#SMA)Type-1 से जुझ रहा है। इस बिमारी मे शरीर का अंग धीरे धीरे काम करना बंद कर देता है। इस बीमारी से ग्रसित बच्चा दो साल से अधिक जिवित नही रह पाता है। इस बच्चे के साथ कुछ ऐसा ही होने जा रहा है। इस बच्चे का सिर सभाल नही पाता है, उसके हाथ और पैर की शक्ति खत्म हो गयी है, कुछ खाने मे भी परेशानी होने लगी है। यह बच्चा 10 माह का तो हो गया है पर अभी कुछ नही कर पाता है अभी भी नवजात की तरह है। इस जानलेवा बीमारी के कारण अब इसके पास कुछ महीने ही बचे हैं। लेकिन अगर हम सभी ने साथ दिया तो इस बच्चे का जान बचा सकते हैं।
#Zolgensma इंजेक्शन ही दुनिया में इस बीमारी का एकमात्र इलाज है और उस इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ रुपिया है। जो दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन में से एक है। यह इंजेक्शन अमेरिका से मगाना पड़ता है क्योंकि दुनिया में एकमात्र कंपनी ही इस इंजेक्शन को बनाती है।
भारत में इससे पहले भी दो बच्चे को यह बीमारी हुआ था जिसे सफलतापूर्वक इंजेक्शन से बचाया जा चुका है। लेकिन इतना बड़ा रकम इस बच्चे के माता पिता के लिए असम्भव है। यह हमलोगों के मदद और सहयोग से सम्भव हो सकता है और बच्चे की जान बचाई जा सकती है जैसे गुजरात और आंध्र प्रदेश के बच्चे की जान वहां के लोगों के मदद के कारण बचाई जा चुकी है। बच्चे की जिंदगी अब हम सभी के हाथो मे है।
#हमसे जितना हो सके मदद करने की कोशिश करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की कोशिश करें।
Phone pe/Google pe- 9431089721
Father- Alok Kumar singh
Mob- 9431089721/9308748497
Whatsapp: 9431089721
Place : Patna
State : Bihar
Country : India....
Aayansh singh
A/c- 5121176175
IFSC-CBIN0282384
Central Bank of India....