*कार्यालय आदेश दिनांक 26 जुलाई 2021*
1. संगठन के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों की एनसीसीएचडब्ल्यूओ इकाइयों का पुनर्गठन किया जा रहा है।
2. राष्ट्रीय समिति और राष्ट्रीय मुख्य सचिव एतद्द्वारा अधिवक्ता रविंदर भंभू (राष्ट्रीय समन्वयक, कानूनी प्रकोष्ठ) को राज्य प्रमुख, हरियाणा का प्रभारी नियुक्त करते हैं। वह संगठन के कामकाज से संबंधित सभी मामलों पर हरियाणा राज्य में सभी नियुक्तियों से रिपोर्ट लेने और उचित निर्णय लेने के लिए अधिकृत है।
3. आज के कार्य दिवस की रिपोर्टिंग ब्रिगेडियर हरचरण सिंह के माध्यम से होगी, जिसमें अधोहस्ताक्षरी को सूचित किया जाएगा। इस कार्यालय आदेश दिनांक 14 जून 2021 के माध्यम से राष्ट्रीय मुख्य सचिव के साथ बातचीत के लिए निर्देश पहले ही पारित किए जा चुके हैं।
4. हरियाणा राज्य में जिला स्तर तक के संगठन को 12 अगस्त 2021 तक अनुमोदन के लिए अग्रेषित किया जाएगा।
हुक्म से,
प्रबंध न्यासी-सह-राष्ट्रीय मुख्य सचिव
26जुलाई 2021