राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन झारखंड द्धारा हो रहे सिल्वर जुबली (25वां) कैंप में झारखंड प्रदेश सिविल डिफेंस सेल के अध्यक्ष श्री प्रभाकर सिंह जी, उपाध्यक्ष श्री आतिफ खान जी, श्री जुम्मन खान जी, श्री अब्दुल कलीम जी तथा श्री खालिद जी शामिल हुए।
जुगसलाई पुरानी बस्ती के समाज सेवी श्री परवेज अख्तर जी के प्रयास से वहां के निवासियों को कोविशील्ड का पहला डोज प्राप्त हुआ।
सभी सम्मानित सदस्यों तथा जिला प्रशासन का आभार।
जय हिन्द
रवि शंकर केपी
नोडल ऑफिसर पुर्वी सिंहभूम जिला वैक्सिनेशन कार्यक्रम