चक्रधरपुर रेलवे कॉलोनी में रनिंग रूम के सामने एक क्वार्टर के बाहर 80 वर्षीय एक वृद्ध महिला गंभीर बीमार के हालत में कोई दिनों से पड़ी हुई थी जिसको देखने वाला कोई नही था, बारिश में भीगने के कारण उसका स्थिति काफी गंभीर थी।
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के सदस्यों ने जब इनको गंभीर अवस्था में देखें तब आनन-फानन में रेड क्रॉस सोसाइटी के एंबुलेंस के द्वारा अनुमंडल हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के लिए ले गए।
बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल चाईबासा भेजा गया इसमें मुख्य रूप से विधायक के पुत्र सन्नी उरांव का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने तत्काल निशुल्क सुखराम उरांव की सेवा वाहिनी एंबुलेंस उपलब्ध कराएं।
सदस्य द्वारा महिला को कपड़ा, भोजन,दवा उपलब्ध कराया गया,
बृद्ध महिला के बारे में जब जांच पड़ताल किया गया तब पता चला महिला को घर से भगा दिया गया था
ओर दूर के रिश्तेदार जो गैंगखोली में रहते है टीम के द्वारा समझा बुझा कर उनके घर मे रखा गया
मौके में उपस्थित सिद्धार्थ मोदक, प्रशांति साहा, उमेश मोदक, अरुण प्रधान ,जावेद आलम,दिनेश कुमार, प्रसनजीत भट्टाचार्य, शशांक, त्रिलोचन मौजूद थे