सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति एवं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण कल्याण संगठन कि समाजसेवीश्रीमती रानी गुप्ता जीने आज मंगलवार दिनांक 23/2/2021 सम्मानित किए जहां उन्होंने कोरोना काल के दौरान साकची स्थिर जनता की रक्षा के पूरी टीम को बधाई दी साक्षी जमशेदपुर JNAC एवं साक्षी
जमशेदपुर के सिटी एसपी विशेष अधिकारियों को उनके कार्यालय में जा कर सम्मानित किया गया ज्ञात को मार्च 2020 कोरोणा का प्रकोप पुरे देश मै बडी तेजी से फेला था जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री निर्देश पर सभी स्कूल, कॉलेज , बाजार, मॉल, दुकान बंद कर दो गईं थी उसके बाद राज्य सरकार के
द्वारा सब्ज़ी को गायिडलिन का पालन के लिए अनुमती जारी की गईं थीं उस दौरान सोशल डेक्टेंसिंग, मस्क, सेनेटाइजर का प्रयोग करने वा सफाई अभियान मैं अच्छे तरीके से कार्य करने के लिऐ स्थिन्य नियाक की अहम भूमिका रही वैसे कोरॉना योद्धाओं को सम्मन देने के लिऐ उपस्थित थे श्रीमती ज्योति दास श्री सतीश पांडे जी श्री महावीर सिंह जी
राज्य महासचिव (महिला शक्तिकरण प्रकोष्ठ )झारखंड
अध्यक्ष बिहार झारखंड सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति