Type Here to Get Search Results !

जन्मदिन विशेष: अपनी माँ और प्रेमिका को खोने के बाद शख्त ने अपने जुनून से बनाया अपना मुकाम कहानी जान रोक नही पाएंगे अपने आंसू।

 


मेरा जन्म Himachal Pradesh के एक छोटे से गांव में हुआ था, 28 Feb 1972 को।  गांव में maximum Youth सिर्फ या तो खेती करते थे या फौज मे एक Constable बनकर retire होकर घर आ जाते थे।  परन्तु मेरे अंदर समाज सेवा का भूत बचपन से ही सवार था,  जिसके लिये मुझे कहा जाता रहा कि इसके लिये बहुत पैसा चाहिए। 


मैने अपने गांव से Matriculate किया और graduation के लिये शहर चला गया, मैं स्कूल में भी हमेशा 1st आता था और plus two तक 1st ही आता रहा। मगर plus two के बाद मेरे साथ एक  साथ दो घटनायें Accidentally घटी,  कुछ लडकों ने मेरी GF जिससे मैं शादी करना चाहता था उसके साथ रेप किया और उसने आत्महत्या कर ली,  उस दिन पहली बार मेरा दिल टूट कर बिखर गया,  फिर एक सांप के डसने से मेरी मां का देहांत हो गया, अपने प्यार के जाने के बाद मेरी मां ने ही मुझे संभाला था, मगर उस दिन मैं टूट कर बिखर गया। और Court में, job Start कर दी, मैं नशे मे रहता था, फिर मेरी छोटी बहन की शादी रख दी गई, डैडी और घर वालों ने सोचा कि हो सकता है इसकी पत्नी इसे सम्भाल ले और जिस दिन बहन की शादी थी मेरी शादी रख दी और दो दिन पहले मेरा भाई मुझे घर लाया,  पता चला कि मेरी शादी भी आज ही है, मैने दबे मन से शादी कर ली, मगर मेरी पत्नी मेरे लिये वरदान बन कर आई और उसने मुझे संभाल लिया। फिर मैने NJPC Project में job भी join कर ली और अपनी Graduation की पढाई भी Correspondence से पुरी कर ली। फिर अचानक फिर जिंदगी में ऐसा मोड आया कि मेरी छोटी बहन की Burning case में death हो गई। मेरा दिल बहुत कुछ करने के लिये हुआ,  दुनिया में आग लगाने पर उतारू हो गया,  मगर पापा ने शांत करके यह कहा कि तुम अभी इस काबिल नहीं हुये हो, उन्होने पुलिस को भी बयान दे दिये कि हमने कोई केस नहीं करना। मै फिर बिखर गया,  शहर दर शहर घुमा कि कोई मुझे मिले जिससे मैं आने वाली लड़कियों को ऐसा होने से बचा सकें। फिर मै चंडीगढ एक politician के साथ Join किया, उनको भी सिर्फ politics से ओर काम से मतलब था,  ढाई साल बाद मैने उनको भी छोड़ दिया। 


फिर मैने श्री हरमोहन धवन जो कि भारत के उड्डयन मंत्री थे,  उनके साथ join किया,  उनके द्वारा मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होने अपने बेटे की तरह मुझे हर चीज में पारंगत कर दिया,  मेरी सोच तो समाज में बदलाव लाने की थी,  यह मंत्र मुझे मेरे Godfather Mr. Harmohan Dhawan से मिला और 20 साल उनके साथ अपनी जिंदगी की सफर तय करने के बाद मैने पुरी तरह समाज सेवा में उतरने का मन बना लिया,  इसमें हमारी राष्ट्रीय अध्यक्षा मैडम रेखा भूषण ने बहुत साथ दिया,  दिल्ली हर Ministry,  हर आयोग से हम मिले,  कैसे क्या करना है हमें सबने Cooperate किया और 11 September 2019 को हमने इस संगठन की नींव रख दी। भगवान ने भी हमारा साथ दिया और डेढ साल में हम 17 राज्यों को आज कवर कर चुके है, परन्तु इसमें  मेरी पत्नी और बेटे का साथ पुरा मिला, sacrifice अगर मैने किया तो उन्होने भी साथ किया मगर कभी कोई शिकायत नहीं की। इसी संगठन के जरिये हमने लड़कियों को आत्मरक्षा की निशुल्क ट्रेनिंग देना शुरू किया है,  Digital School खोलने जा रहे है कि जो मेरे प्यार और मेरी बहन के साथ हुआ वो और किसी के साथ न हो। हम अकेले चले और धीरे धीरे कारवां जुड़ता जा रहा है, और एक दिन हम maximum लड़कियों को आत्मरक्षा की निशुल्क ट्रेनिंग देने में सफल हो जायेंगे, नारी पर अत्याचार नहीं होने देंगे,  किसी गरीब के बच्चे के पैसे के अभाव में अच्छी शिक्षा से वंचित नहीं रहना पड़ेगा।  हम रोड पर नहीं आयेंगे, जहां जहां हमें Corruption लगती है हम सब मिलकर वो open करेंगे। और अच्छी Service देंगे,  अब यही मेरी जिंदगी का मक़सद है। वरना 2013 में मुझे ब्रैन हैमरेज हो गया था,  मुझे लगा,  खुदा मुझसे कुछ और करवाना चाहता है। 


*आ जाता है खुदा भी,  बुलाने वाला चाहिए*


*मिट जाती है दुरियां,  मिटाने वाला चाहिये*


*यही मेरी छोटी सी कहानी है जो short में पहली बार आपने Birthday पर share कर रहा हूं*



Md. Ajruddin Ansari

   Chief editor

Fast News India Live

P.R.O To National Committee

NCC/HWO

Whatsapp no. 9971704590

Website : www.Fastnewsindia.live






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.