Type Here to Get Search Results !

ताराडीह में श्रीराम टोली का हुआ गठन


अयोध्या तीर्थ क्षेत्र स्थित भगवान श्री राम की जन्म स्थली पर भव्य मंदिर निर्माण अभियान में आमस खंड अंतर्गत रामपुर पंचायत का ग्राम :ताराडीह के राम भक्त  भगवान श्री राम की वानरी सेना की तरह हुए अग्रसर.              इस निमित्त ताराडीह  स्थित महावीर मंदिर में राम भक्तों की एक सभा आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता अभियान के पंचायत प्रमुख राम विनोद चौधरी ने किया. सभा का शुभारंभ हनुमान जी की पूजन अर्चना से  हुआ. पंचायत के माननीय सरपंच तथा मुखिया किशोरी राम एवं राहुल कुमार तथा आयोजन के सूत्रधार दीपक यादव , सत्येंद्र नारायण सिंह, शिव दयाल सिंह ने भगवान श्री राम के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. उपस्थित राम भक्तों ने हनुमान जी को पुष्पांजलि अर्पित किया. प्रणवोच्चार एवं विजय महामंत्र के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। राम विनोद चौधरी ने बैठक का हेतू से उपस्थिति को अवगत कराया। कार्यक्रम में उपस्थित बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद बिहार के पूर्व प्रदेश प्रमुख जितेंद्र सिंह ने श्री राम जन्मभूमि आंदोलन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए अपने संबोधन में कहा कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भगवान श्री राम का मंदिर निर्माण से अपना देश धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक परतंत्रता से सदा के लिए स्वतंत्र हो जाएगा. अयोध्या का यह स्थान 500 वर्षों तक  गुलामी का दंश झेलते हुए, राम भक्तों के पराक्रम के कारण ही आज आध्यात्मिक, सांस्कृतिक तथा  धार्मिक स्वतंत्रता का इतिहास सृजन करने जा रहा है. अब इसी स्थान से पूरी दुनिया में विश्व गुरु का संदेश प्रसारित होगा. उन्होंने कहा कि श्रीराम ही राष्ट्र हैऔर देश की संस्कृति के मूलाधार हैं. संस्कृति ही किसी भी राष्ट्र की आत्मा होती हैऔर कोई भी राष्ट्र तभी तक जीवित है जब तक उसकी आत्मा जीवित है. इसलिए भगवान श्री राम के आदर्शों की पुनर्स्थापना से ही समुन्नत राष्ट्र एवं जीवंत संस्कृति की सोच को मूर्तिमान किया जा सकेगा. श्री राम मंदिर निर्माण, राष्ट्र मंदिर का केंद्र होगा और यहीं से विश्व मंगल का शंखनाद होगा. राष्ट्र रक्षा, अभीवृद्धि एवं समृद्धि का अधिष्ठान होगा यह राष्ट्र मंदिर. सर्वसम्मति से ग्राम श्रीराम टोली गठित की गई. जिसमें विक्रम कुमार को टोली प्रमुख एवं भोली सिंह रोहित को सह प्रमुख बनाया गया। तथा अमरेश कुमार बिट्टू, पवन कुमार, रंजीत कुमार, रूपेश कुमार, अक्षय कुमार, राहुल साहू, गौरव कुमार, राजेश कुमार, गुड्डू साहू, एवं मनोज सिंह को टोली सदस्य बनाया गया है। गठित टोली के द्वारा मंदिर निर्माण हेतु तत्काल निधि समर्पण अभियान को प्रारंभ कर दिया गया। सभा में पवन कुमार, रंजीत कुमार सिंह, रूपेश कुमार सिंह, मनोज कुमार चंद्रवंशी, कारू सिंह सहित अनेक रामभक्त उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.