Type Here to Get Search Results !

No title


 आमस प्रखंड में 15 जनवरी 2021 से प्रारम्भ श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का समारोप आज ग्राम सिमरी शिवालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ। आमस खंड अंतर्गत 9 पंचायत से सात पंचायत के अभियान प्रमुख उपस्थित थे. पंचायत रामपुर, बडकि चिलमी, झरी, आमस, सांवकला करमडीह तथा कलवन से क्रमशः गोपाल सिंह, धनंजय सिंह, विनोद सिंह,  बलिराम सिंह,, अजित मिश्र, तपेश्वर सिंह, राम बिनोद चौधरी, प्रभात पंकज, नरेंद्र सिंह, रूप लाल चौहान, दीपक यादव,  पवन सिंह, बिट्टू यादव, बलराम वर्मा, शंकर सिंह, किशोर सिंह, गोलू कुमार, आशीष पाठक तथा बिनोद कुमार सहित अन्य राम भक्त उपस्थित थे.. बैठक की अध्यक्षता गोपाल सिंह ने किया. हिसाब किताब का ब्यौरा नरेंद्र सिंह ने प्राप्त किया. उपस्थिति को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू पारिषद - बजरंग दल के पूर्व प्रदेश प्रमुख जितेंद्र सिंह ने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान में आमस खंड के जितने राम भक्तों ने अपनी ऊर्जा लगाया है वे सभी बड़भागी हैं तथा निष्ठावान राम भक्त है. ऐसे राष्ट्र भक्तों को इतिहास सदैव याद रखेगा. खंड प्रमुख धनंजय सिंह ने उपस्थिति के प्रति साधुवाद प्रकट किया.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.