अमेठी/ आज दिनांक 14-12-20 को अमेठी जनपद के कस्बा जायस अन्तर्गत बहादुर नवीन गल्ला मण्डी के पास धरने पर बैठे किसानों ने सरकार से अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।धरने पर बैठे भाकियू किसान यूनियन संगठन के बीच पहुंचे राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन से
अमेठी जनपद के कस्बा जायस नगरपालिका अध्यक्ष-जहीर अहमद ने नि:स्वार्थ भाव से मास्क बाँटना शुरू कर दिया।जहीर अहमद ने चौराहे पर उपस्थित सभी लोगों को नि:शुल्क मास्क दिया, और पुलिस चौकी पर उपस्थित सभी पुलिस वालों को भी मास्क दिया।जहीर अहमद कोरोना से बचाव हेतु लगातार संघर्ष कर रहे हैं, और जगह जगह मास्क बाँट रहे हैं, तथा लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं।
प्रदेश संयुक्त सचिव, वसीउल्ला खान,
नेशनल करप्शन कंट्रोल एन्ड ह्यूमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन-भारत