Type Here to Get Search Results !

अनियंत्रित ट्रक ने मां बेटी को कुचल दिया माँ की मौत, बेटी की स्थिति गंभीर

 


उप संपादक - मंजय लाल सत्यम

बेतिया। बेतिया-चनपटिया मुख्यमार्ग के खरदेउर महना में, एक अनियंत्रित ट्रक ने माँ-बेटी को कुचल दिया। बताया गया है कि इस दुर्घटना में स्कूटी पर पीछे बैठी माँ की मौत मौका ए वारदात हो गयी, अलबत्ता स्कूटी चालक बेटी की स्थिति चिंताजनक है। दुर्घटना उपरांत चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। ट्रक का रजिस्ट्रेशन संख्या, बीआर 06 जीए 3286 है, चनपटिया से धान लेकर बेतिया की तरफ जाने के दौरान खरदेउर में स्कूटी को पीछे से ठोक दिया। मृत महिला की पहचान नरकटियागंज पुरानी बाजार निवासी सनाउल्लाह खान की पत्नी अख्तरी खातुन (55) के रूप में हुई है। जबकि घायल शाहीन खातुन (22) का ईलाज सरकारी अस्पताल बेतिया में जारी है। यह घटना गुरुवार की अपराह्न लगभग 1 बजे की बताई जा रही है। अख्तरी खातुन नरकटियागंज से पुत्री शाहीन को लेकर स्कूटी से चिकित्सा को लेकर बेतिया जाने के दौरान पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक की  की शिकार बन गयी। ट्रक की ठोकर से स्कूटी सवार मां और बेटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरे। अख्तरी खातुन ट्रक के पहियों के नीचे आ गई। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। लोगों ने बताया कि उग्र लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.