बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला जदयू अध्यक्ष, शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए विश्वरत्न, महामानव, बोधिसत्व, भारतीय संविधान के निर्माताओं में एक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को 64 वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें देव नारायण
राम , नन्दकिशोर चौधरी , असलम खाँ हक्की, बैंकटेश्वर राम , अत्ताउल्लाह खाँ , रत्नेश कुमार के अलावा सभी पार्टी कार्यकर्ता, व सदस्य उपस्थित रहे। उपर्युक्त जानकारी देव नारायण राम , जिला महासचिव -सह- कार्यालय प्रभारी , जिला जनता दल यूनाइटेड पश्चिम चंपारण ने दी है।
उधर मल्दहिया चौक पर बाबा भीमराव अंबेडकर का पुण्यतिथि मनाई गई। मंच संचालक बिहारी राम के नेतृत्व में बाबा भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें भाकपा माले पार्टी के विधायक वीरेंद्र गुप्ता, उमेश यादव, अफसर इमाम, रामेश्वर राम, सुनील कुमार, मोहम्मद आरिफ, लालबाबू पासवान, अफसर आलम, खालिद परवेज उर्फ पप्पू, अलहाज मौलाना अमरूद्दीन, इकबाल अहमद व असलम अंसारी शामिल हुए।