औरंगाबाद से लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट
औरंगाबाद जिला के रफीगंज में मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीनों कानूनों के खिलाप एवं केंद्र सरकार के मुखिया को सद्बुद्धि के लिए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन हुआ जन अधिकार पार्टी (लो0) कार्यालय रफीगंज में निवर्तमान प्रदेश महासचिव सन्दीप सिंह समदर्शी के नेतृत्व में की गयी। राधामोहन सिंह, ब्रजकिशोर प्रसाद, सरफुद्दीन, इंद्रदेव यादव, रंजीत शर्मा पार्टी नेता एवं किसान मो० हसीब, शिवनंदन सिंह, अजय यादव, संजय कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, रमेश कुमार, अरविंद कुमार भगत सहित कई दर्जन किसान एवं कार्यकता ने समदर्शी के साथ हवन एवं आरती मंगल करते हुए किसानों द्वारा लड़ी जा रही लड़ाई में सफलता का कामना किया। इन्होंने कहा कि हवन के दौरान हमने भगवान से प्रार्थना की कि सत्ता में बैठे लोगों को सद्बुद्धि मिले, ताकि वो किसानों की परेशानियों को समझ सकें। किसान दिल्ली की कड़ाके की ठंड में सड़क पर एवं बिहार में जाप के साथी अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं।
इन्होंने आगे कहा कि औरंगाबाद के किसानों की अगर बात करें तो इन्हें खेती के लिए मूलभूत सुविधाएं भी मयस्सर नहीं है।आजादी के बाद से जिला के किसान उत्तरी कोयल नहर के इंतजार में हैं। तब से उत्तरी कोयल नहर के मुद्दे पर किसानों के वोट के बदौलत विधायक,सांसद बनते रहे। लेकिन किसानों के हित में काम नहीं किया। रफीगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता से केवल मत प्राप्त करने तक क्षेत्र में रहते हैं। इसके बाद पाँच वर्ष दिखाई नही देते हैं। रफीगंज के युवा, बेरोजगार और छात्र भी भगवान भरोसे जीते हैं। इस मौके पर किसान नेता कृष्णा यादव, किसान बिंदेश्वर यादव, मोहन यादव, अजय यादव, संजय कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, रमेश कुमार, अरविंद कुमार भगत, मुन्ना कुमार, अवधेश कुमार, छात्र नेता प्रिंस कुमार, महेंद्र सिंह माही एवं कार्यालय सचिव सुभाष राय सहित अन्य मौजूद रहे।