रिपोर्ट -: सगीर अहमद सैफी
कुन्दरकी । नगर के मौहल्ला नूरूल्ला में हज़रत ख़्वाज़ा हाजी अल्लाह बख़्श रहमतुल्लाह अलेह की दरगाह के पीछे मौजूद ख़ानक़ाहे आलिया में मंगलवार को बाद नमाजे असर हज़रत ख़्वाज़ा गरीब़ नवाज़ मोईनउद्दीन चिश्ती अजमेरी की छटी मुबारक अजमेर दरगाह से तशरीफ़ लाये सज़्ज़ादानशीन सैय्यद आकिल जमाली ख़ादिम गरीब़ नवाज़ चिश्ती साबरी की सरपरस्ती में बड़ी मुहब्बत अक़ीद़त और एहतराम के साथ मनाई गई । हज़रत ख़्वाज़ा गरीब़ नवाज़ की निस्बत से कुल शरीफ का भी प्रोग्राम मुनाक़िद किया गया
सज़्जादानशीन सैय्यद आकिल जमाली चिश्ती साबरी और दरगाह हज़रत हाजी सूफ़ी ख़्वाजा अल्लाह बख़्श रहमतुल्लाह के सज़्ज़ादानशीन ने मुल्क़ और कौम़ की सलामती के लिये दुआ की साथ हिन्दुस्तान से करोना महामारी से निज़ात के लिये भी दुआ की । इस मौक़े पर लंगर ए आम का भी एहतमाम भी किया गया ।
इस मौक़े पर आलम मियां साबरी,मौहम्मद युनूस सैफ़ी, आजम साबरी,मौहम्मद अहमद अक़ीदतमंद कसीर तादात में मौजूद रहे ।