Type Here to Get Search Results !

औरंगाबाद :- आग से झुलस कर दो बच्चों की मौके पर हुई मौत। घटना औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के पड़रिया टोले ढाबी का

 


औरंगाबाद से लक्मन कुमार की रिपोर्ट

औरंगाबाद :- आग से झुलस कर दो बच्चों की मौके पर हुई मौत। घटना औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के पड़रिया टोले ढाबी पर गांव में आज दिन के 11 बजे एक झोपड़ी की मकान में आग लगने से दो बच्चों की मौत जिंदा जलने से हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिराम भुइया ढाबी गांव से थोड़ी दूर पर एक झोपड़ीनुमा मकान में रहता था ।

बलरीराम भुईयाँ के एक पुत्र तथा एक पुत्री है । पुत्र का नाम संदीप कुमार उम्र 7 वर्ष और पुत्री का नाम संगीता कुमारी उर्फ मुुुसन उम्र 5 वर्ष है ।घटना के संबंध में बताया जाता है कि बलिराम भुईयाँ आज सुबह 10 बजे के आसपास अपने बच्चो को खाना खिलाकर अपनी पत्नी के साथ जंगल लकड़ी काटने चला गया । इधर झोपड़ीनुमा घर मे अचानक आग लगने से दोनों बच्चो की मौत हो गई ।आग लगने की घटना की जानकारी जबतक लोगो को लगती तबतक सबकुछ खाक हो गया था । घर मे रखा अनाज , कपड़ा ,बर्तन सबकुछ आग निगल गई । 

बलिराम भुइया की मानो तो उसकी पूरी दुनिया ही लूट गई ।घटना की सूचना पाकर पूर्वी केताकी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रणधीर सिंह मौके पर पहुंचे और परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया है ।मुखिया प्रतिनिधि रणधीर सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार बेहद गरीब है ,परिवार को हर सम्भव मदद दिया जाएगा । मौके पर पहुंच देव थानाध्यक्ष वंकटेश्वर ओझा, एएसआई युगल किशोर राय ,राजस्व कर्मचारी राजू कुमार ने क्षति पूर्ति के आकलन किया है । थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनो शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है । पीड़ित परिवार को हर संभव मदद किया जाएगा ।मौके पर मौजूद पश्चिमी केताकी के मुखिया धीरेन्द्र कुमार मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.