मदनपुर प्रखंड के बेरी खेल के मैदान में गुरुवार को स्मार्ट कप क्रिकेट टूर्नामेंट एंड डॉक्टर शंकर दयाल सिंह के पुण्यतिथि पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ टुनामेंट का उद्घाटन पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह के हाथों के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर और फीता काट कर किया गया वहीं टूर्नामेंट का पहला मैच बजौरा ब्लास्टर गया और जईबिगहा सलैया के के बिच खेला गया जिसमें जईबिगहा सलैया के टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 142 रन बनाए जवाब में उतरी बजौरा ब्लास्टर गया टीम ने तेरहवां ओवर में 111 रन बनाकर
पूरी टीम ऑल आउट हो गई जिससे जई बिगहा सलैया का टीम विजेता हुई और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रोहित कुमार को दिया गया जिन्होंने 20 बॉल में 41 रन बनाए और 4 ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया है। वहीं पूर्व विधायक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल आपसी भाईचारा और सामाजिक सौहार्द को बढ़ाता है इस मौके भाजपा नेता अनुज सिंह,पिंटू सिंह , पैक्स प्रतिनिधि रंजीत यादव कोल्हुआ,केदार साव, समाजसेवी रंजीत यादव, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष राजू सिद्वी यादव,सीपीआई नेता महेन्द्र यादव पूर्व पंचायत समिति देवनंदन साव, समाजसेवी रंजीत यादव,आयोजक कर्ता मोहम्मद कलीम ,मोदस्सर नजर, इमरान मोबसिर ,नफीस प्रवेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे