औरंगाबाद से लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट
दाउदनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत कनाप के पंचायत भवन में राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर असहाय जनों को कंबल वितरण एवं किसान चौपाल भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय मेहता के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री मेहता ने कहा कि राष्ट्रीय किसान दिवस के मौके पर देश के तमाम भगवान स्वरूप अन्नदाता बंधुओं को मैं नमन करता हूं जिनके बदौलत देश की तमाम आबादी भरपेट भोजन करते हैं । किसान चौपाल लगाने के बाद उन्होंने कंबल को वितरण करते हुए कहा कि असहाय जनों को सेवा करना हम सबों का दायित्व एवं परम धर्म बनता है। हम सब लोग यह निश्चय कर ले कि किसी भी गांव में कोई भी असहाय को मदत करेंगे तो निश्चित तौर पर हमारे राज्य या हमारे देश में असहाय एवं दुखियारी लोग नहीं रहेंगे। किसान चौपाल के माध्यम से श्री मेहता ने किसान जनों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा लाई गई नई कृषि कानून किसानों के हित में है इस बिल के माध्यम से देश के तमाम किसान बिचौलियों से बचेंगे और अपनी फसलों का वास्तविक मूल्य सीधे-सीधे प्राप्त कर पाएंगे।
इस मौके पर ग्राम पंचायत के सैकड़ों असहाय जनों जिसमें प्रमुख रुप से मीना कुवंर, विनय रविदास, बाल केसरी कुंवर, बच्चु पासवान कुवंर, चंद्रकांति कुंवर, शिवशरण महतो इत्यादि सैकड़ों असहाय जनों को कमल भेंट किया गया।
इस मौके पर डॉ सुरेंद्र पासवान, मोनू कुशवाहा, शिक्षक नंदू कुमार और अर्जुन कुमार ,अर्जुन कुमार, विकास कुमार, कौशल कुमार, गौतम कुमार शंकर कुमार सुनील कुमार ,अभिषेक कुमार एवं अन्य लोग मौजूद रहे।