उप संपादक : मंजय लाल सत्यम
निरीक्षण के क्रम में मोटर वाहन अधिनियम अंतर्गत 06 वाहन से वसूली गयी 2.72 लाख दण्ड राशि
पश्चिम चम्पारण के डीएम और बेतिया एसपी क्रमशः कुंदन कुमार एवं उपेन्द्र नाथ वर्मा 23 दिसंबर.2020 की रात विभिन्न होटल एवं ढाबा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने विभिन्न होटल एवं ढाबा में शराबबंदी एवं नशाबंदी को लेकर विशेष तलाशी करवाया। निरीक्षण के क्रम में होटलों तथा ढाबों से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। उन्होंने होटल एवं ढाबा संचालकों को चेतावनी दिया कि यह निरीक्षण भविष्य में जारी रहेगा। यदि कहीं से शराब लाने या पिलाने की जानकारी मिली तो होटल, ढाबा को सील करते हुए संचालक पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इसी क्रम डीएम एवं पुलिस अधीक्षक बेतिया की उपस्थिति में जिला परिवहन पदाधिकारी ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत सड़क किनारे अवैध पार्किंग एवं ओवरलोडिंग की जांच किया और इस दौरान 6 वाहन से 2 लाख 72 हजार रूपये दण्ड स्वरूप वसूली गयी। डीएम ने पुलिस अधीक्षक बेतिया को संबंधित थाना से गश्ती के दौरान सड़क किनारे संचालित हो रहे ढाबा, रैन बसेरा, छोटे-मोटे होटल का नियमित निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी कोई आपतिजनक सामान मिलती है तो कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।