Type Here to Get Search Results !

किसान चौपाल ( रबी 2020-21 ) का किया गया आयोजन।

 


औरंगाबाद के मदनपुर से पंकज कुमार की रिपोर्ट

औरंगाबाद जिला के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत मनिका पंचायत के ग्राम -डंगरा में दिनांक -11 दिसंबर 2020 दिन शुक्रवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित पदाधिकारी प्रखंड तकनिकी प्रबंधक ,अरविंद कुमार विद्यार्थी ,सहायक तकनिकी प्रबंधक सन्नी कुमार, पूजा कुमारी तथा मनिका पंचायत के कृषि समन्वयक योगेंद्र कुमार, प्रखंड महासचिव ,जदयू  सच्चिदानंद कुमार प्रेमी उपस्थित हुए।इस किसान चौपाल में सनी कुमार के द्वारा चार बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया जिसमें किसान पुरस्कार, बागवानी -पपीता मशरूम और शुष्क बागवानी के बारे में विशेष कर चर्चा की गई तथा पूजा कुमारी के द्वारा किसान उत्पादन संगठन पर विशेष चर्चा की गई जिसमें बताया गया कि प्रखंड स्तरीय एक किसान संगठन है जिसमें 150-200 किसानों का समूह बनाया जाता है 



जिसमें हर पंचायत से 10-15 किसान को लिया जाता है ।इस समूह में जुड़कर सरकार की योजनाओं को विशेष लाभ ले सकते हैं । कृषि समन्वयक योगेंद्र कुमार के द्वारा ,कृषि विभाग के द्वारा संचालित सभी योजना  के बारे में विस्तार से किसानों को बताया गया। बीज बोने से फसल की कटाई तक सभी किट-व्याधि प्रबंधन के बारे में विशेष कर चर्चा किये। वेस्ट डिकम्पोज़र के बारे में विस्तार से किसानों को बताएं और उसे अपने से तैयार करने का भी विधि बताएं तथा किसान सम्मान निधि के नए अपडेट पर भी बिंदु रखें तथा किसानों को सामने विशेषकर चर्चा किये जिसे सुनकर किसानों को बहुत अच्छा महसूस हुआ। इस कार्यक्रम में लखन यादव,धारी यादव,डेबुल यादव,संजय यादव,नंदलाल यादव,रवि कुमार,पप्पू कुमार,राजेश कुमार,उमेश भुइँया अमित यादव,नागेश्वर भुइँया,नगेंद्र कुमार,मिथिलेश कुंदन कुमार ,अनुज कुमार तथा अन्य सभी किसान भाई उपस्थित रहे ।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.