- सावधानियों के साथ रखें खुद और अपने बच्चे का खयाल
- कोरोना संक्रमित माँ से होने वाले शिशु में नहीं फैलते संक्रमण
- कोरोना संक्रमित माता स्तनपान कराने से न करें परहेज
पूर्णियाँ: 03 नवंबर
कोरोना संक्रमण की समस्या अभी खत्म नहीं हुई है. अभी भी बहुत से लोग इसके चपेट में आ रहे हैं. लेकिन इससे किसी भी गर्भवती महिलाओं या धात्री माताओं को अपने या शिशु के स्वास्थ्य को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. संक्रमण काल में भी विशेष सतर्कता बरतने से माँ और बच्चे दोनों सुरक्षित रह सकते हैं. इसके लिए लोगों को जागरूक रहने और कोरोना संक्रमण से निबटने हेतु सभी प्रकार की सामान्य जानकारीयों का ध्यान रखना जरूरी है.
गर्भवती महिलाएं रखें खुद का खयाल :
संक्रमण काल में गर्भवती महिलाओं को खुद पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से प्रभावित नहीं करता है, पर गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के शरीर और प्रतिरक्षा प्रणाली में बदलाव होते हैं जिससे उनमें श्वसन संक्रमण की समस्या हो सकती है. इसके लिए उन्हें ज्यादा सावधान रहने और संक्रमण से उबरने के लिए निर्देशित किए गए सभी निर्देशों का खयाल रखना चाहिए. कोरोना संक्रमण के सामान्य लक्षण जैसे बुखार, खांसी या सांस लेने में कठिनाई महसूस होने पर उन्हें तुरंत चिकित्सकों से संपर्क करना चाहिए.
कोरोना संक्रमित माँ से होने वाले शिशु में नहीं फैलते संक्रमण :
अगर कोई महिला गर्भावस्था के दौरान कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गई है तो इससे उनके होने वाले बच्चे को भी संक्रमित होने की कोई संभावना नहीं है. लेकिन जन्म के बाद शिशु को विशेष रूप से ध्यान रखने की जरूरत होगी. उनकी अच्छी साफ-सफाई, साफ कपड़े या नैपकिन, स्वच्छ बिछावन या झूला आदि का ध्यान रखना बहुत जरुरी है. इसके अलावा शिशु को ज्यादा लोगों से संपर्क कराने से बचना चाहिए. शिशु के संपर्क करने से पूर्व सम्बंधित व्यक्ति को सैनिटाइजर, मास्क आदि का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इससे शिशु के संक्रमित होने का खतरा नहीं होगा.
कोरोना संक्रमित माता स्तनपान कराने से न करें परहेज :
जिला सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि कोरोना से संक्रमित माताएं अपने बच्चे को स्तनपान करा सकती है इसलिए उन्हें शिशु को स्तनपान कराने से परहेज नहीं करना चाहिए. संक्रमित महिला को स्तनपान कराने के दौरान जरुरी सावधानियों का ध्यान रखना जरूरी है. महिलाओं को भोजन के दौरान श्वसन स्वच्छता का ख्याल रखने, उपलब्ध होने पर मास्क का इस्तेमाल करने, बच्चे को छूने से पहले और बाद में हाथ धोने एवं नियमित रूप से छुए जाने वाले सतहों की सफाई करने इत्यादि का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि माँ और बच्चे के बीच निकट संपर्क एवं शुरूआती स्तनपान बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरुरी होता है. महिलाएं जरुरी सावधानी का ध्यान रखकर अपने नवजात को स्पर्श भी कर सकती हैं.
नवजात शिशु को संक्रमण से बचाए रखने के लिए ध्यान रखें :
- अपने बच्चे के साथ एक अलग कमरे में रहें.
- अपने बच्चे को छूने से पहले और बाद में अपने हाथों को अच्छी तरह साफ़ करें.
- स्पर्श करने वाले सभी सतहों की भी नियमित सफाई करें.