Type Here to Get Search Results !

एक दु:खद सुचना :

बड़े दु:ख के साथ आप सभी को सुचित करना है कि बिहार राज्य अंतर्गत पश्चिम चम्पारण जिला कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन परिवार के सदस्य जनाब हबीब हुसैन के वालिद ( पिता ) जनाब अख्तर हुसैन जी का इंतकाल 65 वर्ष के उम्र में अचानक हार्ट अटैक के कारण पटना हॉर्ट हॉस्पिटल, कंकड़बाग में बीते कल 08 नवम्बर 2020 को शाम लगभग 06:00 बजे हो गई है।

    जिनका मिट्टी मज़ल आज दिनांक 09 नवंबर 2020 को 03:00 बजे अपराह्न उनके पैतृक गांव नकटी बाज़ार, ( खड्डा ) पश्चिम चम्पारण बेतिया में किया जाएगा।

अतः आप सभी सक्षम पदाधिकारियों से निवेदन पुर्वक कहना है कि इनके अंतिम दर्शनार्थ हेतु आप सभी आमंत्रित किए जाते हैं।


*विषेश जानकारी के लिए सम्पर्क करें : -*

*जनाब हबीब हुसैन*

*7889039943*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.