*दो गज की दूरी और मास्क है जरुरी*
*07 नवंबर को सभी का मतदान करना है जरूरी*
उक्त बातें एक निजी संवाददाता से वार्ता के दौरान नेशनल प्रोटोकॉल अधिकारी मुमताज़ अहमद ने कहा कि तृतीय और आखरी चरण का मतदान बिहार राज्य अंतर्गत पश्चिम चम्पारण के वाल्मीकिनगर, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया एवं सिकटा विधानसभा क्षेत्रों तथा वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र संख्या-01 का मतदान 07 नवंबर को होने वाली है।
आप सभी संबंधित विधानसभा और लोकसभा के मतदाताओं से नम्रतापूर्वक आग्रह है कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचने में सहयोग कर मानवता का संदेश दें।
*मुमताज़ अहमद*
*नेशनल कैबिनेट प्रोटोकॉल अधिकारी*
*राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन*
*कल्याण संगठन*