रिपोर्टर सिरजेश यादव 8896076537
कसया , कुशीनगर।
तहसील क्षेत्र के अंजुमन इंटमिडीएट कालेज सोहसापट्टी गौसी में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशन में चल रहे सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तीसरे दिन सोसल डिस्टेसिंग के साथ बच्चों ने रैली निकालकर वाहन चालकों को हेलमेट, सीटबेल्ट लगाने को लेकर जागरूक किया।
हस्त शिल्प विकास संस्था, मुंडेरा रतनपट्टी, कुशीनगर द्वारा आयोजित कर्यक्रम में कालेज के बच्चों ने रैली में स्लोगन के साथ नारे लगाते हुए नशा मुक्ति का सन्देश दिया। प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। संस्था के मुख्य कार्यकारी डॉ. सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि सड़कों पर बढ़ते हादसों के मद्देनजर जागरूकता अभियान चल रहा है और यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। श्री श्रीवास्तव ने बच्चों को यातायात संबंधित नियम की जानकारी दी।
इसी क्रम में संस्था प्रबन्धक करिश्मा श्रीवास्तव ने कहा कि नशे की हालत में गाड़ी न चलायें। गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल से बातें नहीं करनी चाहिए। इससे दुर्घटना का भय बना रहता है। इसी क्रम में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
साथ ही कई जगहों पर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। सभी कार्यक्रम में कोविड - 19 के प्रोटोकॉल का पालन किया गया। इस दौरान 300 बच्चों ने कार्यक्रमों में भाग लिया । बच्चों ने पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से सड़क सुरक्षा पर बल दिया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्रबन्धक यासीन, जमाल अहमद, डा. जावेद आदि ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम में अब्दुल हसन, निजाम सहित छात्र - छात्राएं व स्थानीय गणमान्य गण उपस्थित रहे।