चुनाव को लेकर गठित सभी सेक्टर में तैनाती दिखी
एएनएम, सभी 2732 बूथों पर आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी कर्मी थे प्रतिनियुक्त
मतदान के बाद कचरा प्रबंधन को लेकर सजग दिखा विभाग, कर्मियों ने निष्ठापूर्वक निभायी जिम्मेदारी
अररिया, 09 नवंबर।
कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारियों का सफलता पूर्वक निवर्हन किया। जिले में सफलता पूर्वक चुनाव संपन्न कराने में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मियों का प्रयास सराहनीय रहा। चुनाव प्रक्रिया आरंभ होने के बाद से ही आयोग से लेकर वरीय प्रशासनिक अधिकारियों की नजर स्वास्थ्य विभाग पर टिकी हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निवर्हन करना था। स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य के प्रति अपने समर्पण व कड़ी मेहतन के दम पर इसे पूरा कर दिखाया।
शुरुआत में लोगों के मन में था एक डर
समाजसेवी सत्येंद्रनाथ शरण कहते हैं कि शुरू से ही लोगों के मन में बूथों पर कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये प्रशासनिक तौर पर किये जाने वाले इंतजाम को लेकर मन में संदेह व्याप्त था। लेकिन मतदान के निर्धारित तिथि को उनके इस संदेह पर विराम लग गया। अमूमन सभी बूथों पर स्वास्थ्य कर्मी तैनात दिखे। उन्होंने बूथों पर पहुंचने वाले आम मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजिंग व उन्हें मतदान के लिये ग्लब्स प्रदान करने के कार्य को बखूबी निभाया। स्वास्थ्य कर्मियों ने ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निवर्हन किया जो नि:संदेह सराहनीय है।
पर्यावरण व स्वास्थ्य मामलों के प्रति दिखायी संवेदनशीलता-
पर्यावरणविद सूदन सहाय ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन में जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने काफी मुस्तैदी दिखायी। अमूमन सभी बूथों पर संक्रमण से बचाव को लेकर जरूरी इंतजाम किये गये थे। जो खास बात मतदान के दौरान देखने को मिला वो था बायोवेस्ट के निपटारे का इंतजाम। इसके लिये आयोग के स्तर से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी इंतजाम किया गया था। आम लोग भी इसे लेकर बेहद जागरूक दिखे। उन्होंने बायोवेस्ट को इधर-उधर नहीं फेंक कर निर्धारित डस्टबीन में ही इसे फेंका ताकि इसका निस्तारण सही से हो सके। ये एक अच्छी पहल थी। हम सबों को अपने पर्यावरण संरक्षण के उपायों के प्रति गंभीर होना होगा।
सामूहिक प्रयास व भागीदारी से सब कुछ संभव-
डीपीएम स्वास्थ्य रेहान असरफ ने कहा कि आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को चुनाव संबंधी जो भी जिम्मेदारियां सौंपी गयी इसे विभागीय कर्मियों के सामूहिक प्रयास व भागीदारी के दम पर पूरा किया गया। निर्धारित समय पर बूथों के आगे जमा बायोवेस्ट का उठाव कर लिया गया। निस्तारण के लिये इसे बंद वाहनों से विभाग से संबंद्ध सैलरजी बायोगैस मैनजमेंट भेजा जायेगा ताकि इसका सफलता पूर्वक निस्तारण हो सके।
कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन-,
- एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
- सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
- अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
- आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
- छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।