उप संपादक : मंजय लाल सत्यम
नरकटियागंज:: जिला अन्तर्गत कोविड-19 को लेकर तमाम निर्देशों के बावजूद सरकारी गाइडलाइन्स का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर भाजपा विधायक रश्मि वर्मा के विरुद्ध कानून उलंघन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए, नरकटियागंज की अनुमंडल पदाधिकारी साहिला हीर (प्रशिक्षु भाप्रसे) के निर्देश पर अंचलाधिकारी राहुल कुमार ने शिकारपुर थाने में प्राथमि दर्ज कराया है। पदाधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि भाजपा प्रत्याशी रश्मि वर्मा के विजय जुलूस में कानून का अनुपालन नही किया गया। देर रात भाजपा प्रत्याशी के विजय जुलूस में भोजपुरी गानों का भी जमकर श्रवण व गायन हुआ। इधर मामले में शिकारपुर थानाध्यक्ष के के गुप्ता ने बताया कि आयोजक के विरुद्ध धारा 143,188 के तहत कार्यवाई की गई है।