Type Here to Get Search Results !

NCCHWO की राष्ट्रीय अध्यक्ष- श्रीमती रेखा भूषण जी के द्वारा निर्गत कोविड 19 योद्धा के प्रसंशा पत्र से वसीउल्ला खान ने मुसाफिरखाना उपजिलाधिकारी मि. राम शंकर को किया सम्मानित...

 


रिपोर्ट:-आर पी सरोज-तह. संवाददाता- मुसाफिरखाना,



            अमेठी/आज दिनांक-14-10- 2020 को नेशनल करप्शन कंट्रोल एन्ड ह्यूमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदया श्री मती रेखा भूषण जी के द्वारा जारी कोविड 19 कोरोना योद्धा के प्रसंशा पत्र से प्रदेश संयुक्त सचिव-वसीउल्ला खान, प्रदेश सचिव- डा. मलखानसिंह व सुलतानपुर जिलाध्यक्ष- सुशील कुमार  के साथ मुसाफिरखाना तहसील के उपजिलाधिकारी श्री रामशंकर को सम्मानित 



किया गया।सम्मानित होने पर एसडीएम साहब ने टीम को धन्यवाद देते हुए खुशी का इजहार किया।यह प्रसंशा पत्र कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव कराने, सोशल डिस्टेंस का पालन कराने, मास्क पहनने के लिए सतर्क करने एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को दिया जा रहा है।जो कि कोरोना वायरस के इस वैश्विक महामारी मे संघर्ष कर रहे हैं।और आगे भी अमेठी जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रसाशनिक अधिकारियों व हमारी टीम नेशनल करप्शन 



कंट्रोल से जुड़े पदाधिकारियों को भी राष्ट्रीय मुख्य सचिव-श्री रणजीत सिंह जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मती रेखा भूषण जी, प्रदेश अध्यक्ष-सुशांत पान्डे जी एवं प्रदेश संयुक्त सचिव वसीउल्ला खान के द्वारा सम्मानित किया जाता रहेगा।


प्रदेश सचिव-डा. मलखान सिंह,


प्रदेश संयुक्त सचिव-वसीउल्ला खान, उ. प्र.

- राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन, नीति आयोग/भारत सरकार..




मो. अजरुद्दीन अंसारी 

प्रदेश सचिव मीडिया सेल बिहार 

Ncc/ Hwo

संपादक 

फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया लाइव 

Whatsapp no. 9971704590


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.