Type Here to Get Search Results !

शासन-प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करके जुलूस ए मोहम्मदी में हो शामिल : मोहम्मदी यूथ ग्रुप।



कानपुर 20 अक्टूबर पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत माह का चाँद निकलने के साथ प्रोग्रामों का होना शुरु हो गया है ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस ए मोहम्मदी व खिदमते खल़्क के प्रोग्रामों की तैयारियों को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप की एक मीटिंग ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अध्यक्षता में कर्नलगंज में हुई जिसमें ईद मिलादुन्नबी माह में भूखों को खाना खिलाना, गरीब, मज़लूम, बेसहारों की मदद करना, पेड़ लगाना, इल्म की दावत देने, बुराइयों से बचने, नशा-शराब से दूर रहने के प्रोग्रामों को तय कर नमाज़-सुन्नतों पर अमल करने पर ज़ोर दिया गया।

वक्ताओं ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी माह में इंसानियत, भाईचारा, खिदमते खल्क के जज़्बा के पैगाम को आम करने के मकसद से प्रोग्राम होगे व ईद मिलादुन्नबी के दिन मोहम्मदी यूथ ग्रुप की वर्षो से की जा रही शराब की दुकाने बंद करने की मांग पर अमल के लिए शासन-प्रशासन पर दबाव बनाया जाएगा। प्रोग्रामों में पेड़-पौधे लगाना, इल्म के लिए जागरुक करना, भूखों को खाना खिलाना, यतीमों की मदद करना, सुन्नतों पर अमल करने, हिंदू-मुस्लिम एकता पर लोगो को जागरुक करने, दूसरे मज़हब के लोगो को तोहफा देकर ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद देना, ग्रुप की वर्षो से की जा रही ईद मिलादुन्नबी के दिन शराब की दुकाने बंद करने की ग्रुप की जायज़ मांग पर अमल के लिए शासन-प्रशासन पर दबाव बनाने की रणनीति बनायी। कानपुर नगर मे ईद मिलादुन्नबी के दिन जुलूस ए मोहम्मदी निकलता है उसमें अदबों एहतिराम व कोविड-19 के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के साथ अदबो एहतिराम से जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल होना जुलूस ए मोहम्मदी के लिए अपनी टीम का गठन कर जुलूस की व्यवस्था में कानपुर जिला प्रशासन की हर संभव मदद तय किया गया व कानपुर नगर की आवाम से शासन-प्रशासन की गाइडलाइंस के अनुसार ही जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल होने व ईद मिलादुन्नबी पर खिदमते खल़्क के कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने जशन ए चिरागां में अपने घरो को सजाए परचम लगाने की गुज़ारिश की।

मीटिंग में इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, हाजी मोहम्मद शाबान, फाज़िल चिश्ती, मोहम्मद हफीज़, परवेज़ आलम, एजाज़ रशीद, मोहम्मद जावेद,लारैब रब्बानी, अफज़ाल अहमद आदि थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.