ताजपुर/समस्तीपुर)20 सितम्बर, आदर्श थाना ताजपुर की पुलिस ने बीते रविवार को अलग-अलग कांडो के दो फरार अभियुक्त को पकड़ कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के मोतीपुर निवासी शराब कांड का अभियुक्त भोला कुमार दास 23 वर्ष, पिता-उमेश दास को मोतीपुर से एवं विभूतिपुर थाना क्षेत्र निवासी सरयुग दास का पुत्र अरुण कुमार उर्फ प्रवीण कुमार को विभूतिपुर से पकड़ कर जेल भेज दिया गया।इसमे अरुण कुमार उर्फ प्रवीण कुमार जो इंदिरा गांधी रामजी राय इंटर कॉलेज निकसपुर में कॉलेज कर्मी था। वह कॉलेज में फर्जीवाड़ा एवं गवन का आरोपी था और फरार चल रहा था।