समस्तीपुर/मोरवा:-प्रखंड के हलई ओपी अंतर्गत इन्द्रवाड़ा एवं कैशो नारायणपुर पंचायतों में रविवार की देर शाम दो पक्षों में हुई मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।सभी घायलों को ग्रामीणों एवं पुलिस की सहायता से अनुमंडल अस्पताल पटोरी में इलाज के लिए भेजा गया। ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल के अनुसार घायलों के द्वारा लिखित शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है।