लसिंहसराय/समस्तीपुर। थाने की पुलिस ने आज मंगलवार को पीपरपाती - गढ़सिसई सड़क मार्ग पर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में घात लगाकर बैठे दो बदमाश को दो जिंदा कारतूस एवं चोरी के एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया।वहीं पुलिस की गिरफ्त में आते देख एक बदमाश बाइक से कूदकर फरार हो गया। इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया की आज गश्ती के क्रम में उक्त मार्ग पर बाइक सवार तीन बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घात लगाकर बैठे थे।जब पुलिस की गाड़ी को रुकते देखा तब बाइक से भागने लगा। इसी क्रम में चोरी की एक बाइक पर सवार विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के गढ़सिसई गांव निवासी रामनरेश सिंह के पुत्र अवनीश कुमार सिंह उर्फ मनीष सिंह एवं विश्वासपुर गांव निवासी बीरबल पासवान के पुत्र देवेंद्र पासवान को दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि फरार बदमाश की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है ।