Type Here to Get Search Results !

महिला एसआई को ग्रामीणों ने सुनाया खरी-खोटी


****परिजन एवं  ग्रामीणों का आरोप था  की आरोपी के संग जाँच करने पहुंची थी एसआई
दलसिंहसराय/समस्तीपुर।
थाना क्षेत्र के बम्बईया हरलाल वार्ड नंबर तीन में बुधवार को मारपीट के एक अभियुक्त के संग एसआई  संगीता कुमारी के साथ पुलिस गाड़ी से पहुँचते देख  परिजन एवं ग्रामीण आग बबूला हो गए। वहीं ग्रामीणों ने एसआई को खड़ी-खोटी सुनाते हुए  साथ गए आरोपी को उतारने की माँग करने लगे।इसीक्रम में साथ गया युवक पुलिस की गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। वहीं ग्रामीणों के बीच घिरती देख एसआई ने इसकी  सूचना पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा को दी।जिसके उपरांत थानाध्यक्ष ने  दल बल के साथ मौके पर पहुँचकर मामले को शांत  कराते हुए एसआई को थाना लाए।वहीँ जख्मी सरोज महतो के  भाई प्रमोद महतो ने बतलाया की गत तेरह सितम्बर की रात उसके भाई के साथ कतिपय लोगो ने मारपीट करते हुए धारदार हथियार से उसके भाई को जख्मी कर दिया था।जिसे इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर रेफर कर दिया था।साथ ही इसको लेकर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। इस बाबत संपर्क करने पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि  महिला एसआई के साथ गाड़ी में गए युवक अभियुक्त नहीं था।वहीं घटना को लेकर लोगो मे तरह- तरह की चर्चा की जा रही थी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.