**
कच्ची सड़क मार्ग को पीसीसी सड़क निर्माण करने की मांग
पलटन साहनी संवाददाता समस्तीपुर की रिपोर्ट
समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर प्रखंड के; मंगलगढ़ पंचायत वासियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सड़क मार्ग का निर्माण करने को लेकर दिया ज्ञापन । बताते है कि हसनपुर प्रखंड के मंगल गढ़ पंचायत वार्ड नंबर 01 एवं 02 मेंं सड़क मार्ग की स्थिति बहुत ही दयनीय है । ग्रामीणों द्वारा बताया गया की बरसात के समय में जलजमाव हो जाने एवं कीचड़ हो जाने से पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। एक रास्ता श्री जयजयराम यादव के घर से श्री गंगा यादव एवं रामबदन यादव के घर तक जहां पीसीसी सड़क बन सकता है । वहां पर मुखिया जी को कई बार कहने पर रास्ता नहीं बना रास्ता नहीं बनने के कारण ग्रामीण वहींं रास्ते से कीचड़ एवं पानी में ही आते जाते रहते हैं । आवेदन पत्र की प्रति देते हुऐ ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते में पड़ने वाले अधिकांश जमीन दाता भी सड़क बनवाने को सहमत है ।सरकार के पास ऐसी बहुत सारी योजनाएं चल रही है ।जिससे यह सड़क बन सकती है ।लेकिन पंचायत प्रतिनिधि एवं विभागीय पदाधिकारी कर्मी के उदासीनता के कारण यह सड़क नहीं बन पा रही है ।
कच्ची सड़क मार्ग को पीसीसी सड़क निर्माण करने की मांग
पलटन साहनी संवाददाता समस्तीपुर की रिपोर्ट
समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर प्रखंड के; मंगलगढ़ पंचायत वासियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सड़क मार्ग का निर्माण करने को लेकर दिया ज्ञापन । बताते है कि हसनपुर प्रखंड के मंगल गढ़ पंचायत वार्ड नंबर 01 एवं 02 मेंं सड़क मार्ग की स्थिति बहुत ही दयनीय है । ग्रामीणों द्वारा बताया गया की बरसात के समय में जलजमाव हो जाने एवं कीचड़ हो जाने से पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। एक रास्ता श्री जयजयराम यादव के घर से श्री गंगा यादव एवं रामबदन यादव के घर तक जहां पीसीसी सड़क बन सकता है । वहां पर मुखिया जी को कई बार कहने पर रास्ता नहीं बना रास्ता नहीं बनने के कारण ग्रामीण वहींं रास्ते से कीचड़ एवं पानी में ही आते जाते रहते हैं । आवेदन पत्र की प्रति देते हुऐ ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते में पड़ने वाले अधिकांश जमीन दाता भी सड़क बनवाने को सहमत है ।सरकार के पास ऐसी बहुत सारी योजनाएं चल रही है ।जिससे यह सड़क बन सकती है ।लेकिन पंचायत प्रतिनिधि एवं विभागीय पदाधिकारी कर्मी के उदासीनता के कारण यह सड़क नहीं बन पा रही है ।