Type Here to Get Search Results !

पूर्व जिला अध्यक्ष संजय मेहता के द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान



ओबरा प्रखंड अंतर्गत मलवा ग्राम पंचायत के मलवा ग्राम के  बुद्धा पब्लिक स्कूल में  मंगलवार को स्थानीय जीविका समूह की दीदी के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री संजय मेहता ने जीविका समूह की बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबों ने कोरोना काल में जो अहम भूमिका निभाई है इसे कभी भी भुला नहीं जा सकता। आगे और भी आपको महत्वपूर्ण सामाजिक दायित्वों को पूरा करना है । आने वाला चुनावी महापर्व में मतदाता जागरूकता अभियान का हिस्सा बनकर अपने क्षेत्र की महिलाओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने की दिशा में आपका बहुमूल्य योगदान होना चाहिए। श्री मेहता ने नारी सशक्तिकरण की दिशा में बल देते हुए कहा कि आप सभी को केंद्र एवं राज्य सरकार की सारी सुविधाओं का शत प्रतिशत लाभ मिल सके इसके लिए भी आपको समुचित समय पर जानकारी होनी चाहिए । श्री मेहता ने केंद्र सरकार की सारी योजनाओं का हवाला देते हुए विस्तार पूर्वक महिलाओं को संबोधित करते हुए उनसे आग्रह किया कि आप सभी महिलाएं जो सरकार से लाभ मिलती है इसका समुचित लाभ उठाएं और समाज और अपना परिवार का विकास करें।
         वहीं स्थानीय जीविका समूह महिलाओं ने एक सुर से  कहा कि श्री मेहता जी जिस प्रकार से हम लोगों को आज सामाजिक दायित्वों को पूरा करने हेतु जागरूक करने आए हैं उनका हृदय से धन्यवाद देती हूं और साथ ही साथ इनके साथ हर परिस्थिति में सहयोग के लिए तत्पर रहूंगी।
          इस मौके पर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आपके घर में जो भी बच्चे मेडिकल, इंजीनियरिंग करना चाहते हैं वह सरकार द्वारा चलाई जा रही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाकर अपने बच्चे को इंजीनियर और मेडिकल का सपना पूरा करें। यह हमारी सरकार के द्वारा चलाए जाने वाला एक अहम कार्यक्रम है जो गरीब के बच्चे भी अपना सपना को साकार सकते हैं। ऐसी कल्याणकारी योजना का लाभ समूह के जीविका दीदियों के सहयोग से हैं ही धरातल पर उतारा जा सकता है। और इस चुनावी महासमर में अपने व्यक्तित्व को निभाते हुए एक अच्छे उम्मीदवार को चुने ताकि आपके और आपके आने वाले समय में आपका सहयोग कर सकें।
     इस कार्यक्रम में भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक भास्कर विभू, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सरोज कुमार यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ के बिरजू कुमार, रवि प्रकाश,सीएम अनीता देवी, जयंती देवी,  पूनम सिन्हा,सदस्य, लालसा कुमारी, उर्मिला देवी, प्रमिला देवी, आशा कुमारी,शोभा देवी, ज्ञानती देवी ,संजुक्ता देवीप्रमिला देवी, रिंकी देवी, शकुंतला देवी तथा अन्य सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.