उप संपादक : मंजय लाल सत्यम
शिकारपुर थाना स्थित राजपुर तुकडिया गाँव में दबंगो ने राहगीरो और गाँव के गरीब, मजदूरों को पानी पीने से रोका। इस बावत दंबगो के विरोध करने वाले हितेन्द्र प्रताप शाही (पत्रकार) हमला कर उनके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बकौल हितेंद्र प्रताप शाही दबंगों में बहादुर प्रताप शाही,शैलेश प्रताप शाही, संदिप शाही, रत्नेश प्रताप शाही अन्य ने भीषण गर्मी में राहगीरों को पानी पीने से रोका है। जिसका विरोध करने पर हितेन्द्र प्रताप शाही पर उनलोगों ने हमला किया। हितेन्द्र प्रतापी शाही ने कहा कि आम जनता गरीब, मजदूरों, राहगीरों को पानी पीने पर रोकने का विरोध किया तो दबंगो ने मिलकर हमला कर दिया। हितेन्द्र प्रताप शाही ने शिकारपुर थाना मे प्राथमिक दर्ज करने के लिए इस संबंध में आवेदन दिया है।