उप संपादक : मंजय लाल सत्यम
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत राष्ट्रीय वैश्य महासभा की बैठक नरकटियागंज स्थित कावेरी कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता अधिसूचित क्षेत्र समिति रहे नरकटियागंज के तत्कालीन उपाध्यक्ष अखिलेश राज ने किया जबकि संचालन भाजपा नेता रामेश्वर सर्राफ़ उर्फ़ मुन्ना सर्राफ़ ने किया। उपर्युक्त बैठक में सभी राष्ट्रीय, क्षेत्रीय व अन्य दलों से आसन्न विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज को प्राथमिकता देने की मांग की गयी। राष्ट्रीय वैश्य महासभा की बैठक में अखिलेश राज ने कहा कि चुनाव मे सभी पार्टियाँ वैश्य समुदाय की उपेक्षा करती रही है। वैश्य समाज अब राजनीतिक जागरूकता के साथ चुनाव में कार्य करेगा। जनसँख्या के आधार पर विभिन्न पार्टी को पत्र प्रेषित कर आगामी चुनाव में वैश्य प्रत्याशी देने की मांग की गयी है। इस बैठक की विशेषता यह रही कि वैश्य समुदाय के भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस व अन्य दल के कार्यकर्ता भी उपेक्षा के विरुद्ध एकजुट दिखे। उपर्युक्त बैठक में कैलाश राउत, केदार प्रसाद, प्रकाश गुप्ता, रामेश्वर सर्राफ़, रेणु देवी, कन्हैया अग्रवाल, राजेश जयसवाल, मेहिलाल प्रसाद, मुरली मनोहर गुप्ता, प्रहलाद प्रसाद, अजय ब्याहुत ने संबोधित किया तथा ललन वर्णवाल, असर्फी, राजेश, द्वारिका सरार्फ, चंदन गुप्ता, अजय व अन्य लोग उपस्थित रहे।