Type Here to Get Search Results !

आज भी कुटुंबा प्रखंड के किसान डिजिटल क्रांति से अनभिज्ञ है

 संजय मेहता।।
कुटुंबा प्रखंड के करमा बसंतपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत सिंहपुर गांव में स्थानीय किसानों को जनसंवाद के माध्यम से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय मेहता ने किसानों की मूलभूत समस्याओं को सुनते हुए उसके लिए निदान का आश्वासन दिया। श्री मेहता ने कहां की किसान सम्मान निधि-योजना , फसल-बीमा योजना, उर्वरक का उचित प्रयोग एवं किसानो से सारी जुड़ी हुई समस्याएं का हल तब होगा जब आप डिजिटल क्रांति से जुड़े होंगे।
वही किसान भाइयों ने अपनी समस्याओं को श्री मेहता के समक्ष रखते हुए कहा कि हम सभी को समय पर सरकार से मिलने वाले सुविधाओं का सही जानकारी ना होने के कारण हम लोग इस लाभ से वंचित रहते हैं किसानों ने उदाहरण देते हुए कहा कि लॉकडाउन में बिहार सरकार के द्वारा हम लोगों की क्षतिग्रस्त फसलों के लिए अनुदान के लिए ऑनलाइन कराने का समय सीमा निर्धारित किया गया था लेकिन

लॉकडाउन में उत्पन्न परिस्थितियों के कारण हम सभी किसान भाइयों ने ऑनलाइन नहीं कर पाए जिसके कारण अनुदान की राशि हम लोगों को नहीं मिल पाई वहीं वर्तमान समय में यूरिया खाद का अभाव के कारण हमलोगो को अधिक मूल्य पर खाद खरीदने में विवश होना पड़ रहा है श्री मेहता ने सभी किसान भाइयों को आश्वासन देते हुए कहा कि मैं आप सब लोगों की सारी समस्याओं को इससे जुड़े हुए विभागीय माननीय मंत्रि जी को अवगत कराते हुए प्रयास करूंगा कि आप से जुड़ी हुई जितनी समस्याएं आप लोगों ने रखी है इस सब का निदान जल्द हो सके इस कार्यक्रम में पंकज कुशवाहा , श्याम जीत कुमार मेहता ,सनोज कुमार, उज्जवल विश्वकर्मा ,मोहित कुमार वर्मा ,रमेश मेहता, प्रिंस कुमार ,अजीत कुमार बर्मा, अजीत कुमार, रंजन कुमार कुशवाहा ,योगेश मेहता ,रोहित कुमार चंद्रवंशी अन्य दर्जनो किसान एवं नौजवान भाई मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.