Type Here to Get Search Results !

जाॅ॑चोपरांत वार्ड सचिव, मुखिया और प्रखंड पदाधिकारी पाये गये दोषी-मुमताज़ अहमद, राज्य संगठन सचिव, बिहार*



            आज दिनांक 19 अगस्त 2020
             ----------------------------------------
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के प्रदेश सचिव दीपक कुमार श्रीवास्तव एवं राज्य संगठन सचिव मुमताज़ अहमद के निदेशानुसार संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जॉ॑च में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना कुमार चौधरी जिला युवा अध्यक्ष मंजूर आलम, जिला युवा सचिव दिनेश


कुमार राम, गौरव कुमार और राज्य स्तरीय पदाधिकारियों के साथ प्रदेश मिडिया प्रभारी अजय कुमार यादव के नेतृत्व में प्रदेश युवा सचिव नवीन कुमार ने 2017 में चालु हुए सात निश्चय योजना अंतर्गत सम्बंधित स्थल पर बिहार के पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज अनुमंडल में विभिन्न स्थानों पर सर्वेक्षण में मिले कई महत्त्वपूर्ण कमियों के मद्देनजर संगठन सचिव मुमताज़ अहमद ने कहा कि ये मुख्यमंत्री जल-नल योजनाओं में भ्रष्टाचार करते हुए इस सात निश्चय योजना को 1. वार्ड सदस्य, 2. वार्ड सचिव 3.मुखिया, 4. पंचायत समिति और 5. कई प्रखंड पदाधिकारियों और इस योजना से संबंधित 6. जे. ई. और 7. ठिकेदारों के द्वारा अवैध कमाई का जरिया बना दिया है इससे ये प्रतीत होता है कि इस योजना ना सात प्रतिनिधि  पॉकेट भर निश्चय योजना रहना चाहिए।


संगठन सचिव मुमताज़ अहमद ने बताया कि यह मामला नरकटियागंज अनुमंडल का है जो कि शिकारपुर थाना अंतर्गत केहुनिया रोआरी पंचायत के वार्ड नं 10 में लाखों रुपयों की लागत से जल-नल योजना से टंकी बन कर वर्षों से पानी की कर रही इंतजार।

यह सर्वेक्षण ग्रामीण विशाल कुमार मिश्रा, अमित कुमार मिश्र, आशुतोष कुमार मिश्रा, पवन कुमार इत्यादि लोगों के द्वारा दिए गए आवेदन पत्र के आलोक में किया गया है सम्बंधित वार्ड सचिव, मुखिया और प्रखंड पदाधिकारी फीता काट कर उद्घाटन स्वच्छ पे जल हेतु कर चुके हैं जबकि ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक ना तो पुरा पाईप हल पाया है और ना कभी पानी ही आया है जबकि टंकी जिस जमीन पर लगाई उस जमीन के स्वामी को भी आज तक नल भी नहीं लगाई गई है।


ग्रामीणों द्वारा सम्बंधित प्रतिनिधियों से पानी संबंधि जानकारी मांगने पर बताया जाता है कि प्रधानमंत्री मंत्री भी आ जाएं तो भी हम लोग पानी चालु नहीं करेंगे।

प्रदेश मिडिया प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.