दलसिंहसराय/ समस्तीपुर। अनुमंडल के उजियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुर पंचायत स्थित चौर में आज शुक्रवार को स्नान करने के क्रम में डूबने से दो युवक की मौत हो गई है । जिसकी पहचान रायपुर पंचायत वार्ड नंबर आठ निवासी संजीत गिरी के पुत्र नीतीश कुमार एवं सुजीत गिरी के पुत्र रघुनंदन कुमार के रूप में की गई है।बताया जाता है की दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ चौर में स्नान करने गया था। इसी क्रम में कुछ दोस्त ऊपर ही बैठा था। जब ऊपर बैठे दोस्तो ने दोनों को गहरे पानी मे डूबते देखा तो जोर- जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर बड़ोदरा ग्रामीण आए और दोनों को पानी से ढूंढ कर निकाला। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुँची थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी गई। वहीं घटना को लेकर परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल बना था।