रोहतास)। भारतीय जनता पार्टी नगर नासरीगंज के द्वारा शक्ति केन्द्र पर बैठक की गई। यह बैठक नगर के हवलागढ़ मैरेज हाॅल में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ लालबाबु और संचालन महामंत्री प्रमोद कुमार सिंह ने किया। इस बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एवं उत्तर प्रदेश के सह संगठन मंत्री रामेश्वर प्रसाद चौरसिया जी एवं नोखा विधान सभा के प्रभारी सतेन्द्र सिंह उपस्थित हुए ।अध्यक्षता कर रहे संजय कुमार ने विधान सभा चुनाव को जितने के सम्बन्ध में कहा कि हमारे केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को लोगों बताना है। संचालन कर रहे प्रमोद कुमार सिंह ने शक्ति केन्द्रों के प्रमुखों को पार्टी के तरफ से सरकार के उपलब्धियों को घर घर जाकर बताने और समझाने के सुझाव दिए । पूर्व बिधायक रामेश्वर प्रसाद चौरसिया ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में कार्यकर्ता का ही मुख्य भुमिका का निर्वाहन करना है। इस बैठक में सामाजिक दुरी का पालन किया गया। इस बैठक में जिला कार्यसमिति अमित कुशवाहा, भोला श्रीवास्तव, बंशीधर कुशवाहा, मुन्नी शर्मा, ललन सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, काशी चौधरी, राधारमण गुप्ता, शिव जी, अनिल यादव, दिनदयाल सिंह, महमूद अंसारी, अनिल सुमन, भारतेंदु नारायण, इजहार खान, अर्जुन शर्मा, उपेन्द्र पासवान, प्रखंड अध्यक्ष कनकधीर उपाध्याय, अभय सिंह, आइटी प्रमुख जय प्रकाश शर्मा के साथ-साथ शक्ति केन्द्र प्रमुख, सह प्रमुख, प्रभारी, बुथ अध्यक्ष एवं सभी नए पुराने कार्यकर्ता उपस्थित हुए । वहीं प्रखंड के डिहा री एवं इटिम्हा पंचायत में भी शक्ति केंद्रों पर चुनावी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शिवजी गुप्ता, डा प्रेम कुमार,उप मुखिया सतेंद्र शर्मा,अमित पासवान,उपेन्द्र पासवान,अशोक सिंह आजाद,मनोज कुमार,कमलेश सिंह,अमर कुमार,सुधीर पाल, ददन सिंह,सीताराम सिंह उपस्थित रहे।