उप संपादक : मंजय लाल सत्यम
ग्रामीणों ने खदेड़कर गुंडों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, घटनास्थल से 2 रायफल, 1 बन्दूक, 24 कारतूस व कार बरामद,6 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज
बेतिया-लौरिया एनएच 727 पर गुंडों ने प्रदीप को रायफल व तार से दौड़ाकर पीटा, किया लहूलुहान
बेतिया।मंजय लाल सत्यम । पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत लौरिया थाना क्षेत्र में मामूली मछली को लेकर नवलपुर थानाक्षेत्र से आधा दर्जन असामाजिक तत्वों ने लौरिया पहुंचकर एनएच 727 स्थित हीरो एजेंसी के पास प्रदीप नामक युवक को दूकान से खींचकर दौड़ाकर पीटा और लहूलुहान कर दिया। उन गुंडों ने प्रदीप को रायफल के कुंदे, तार व डंडा से पीटने से जब थके तो अपनी कार में टांगकर बैठाने लगे। इसी बीच आसपास के लोगों व ग्रामीणों को जब बर्दाश्त नहीं हुआ तो, गाड़ी में जबरन बैठाते युवक की कार को घेर लिया और गुंडों को पकड़कर हथियार छीन लिया। ग्रामीणों ने उन हथियारबंद युवको को लौरिया थाना ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। उधर थाना में सैकड़ों लोगों ने उनकी जमकर धुनाई करना चाहा, अलबत्ता पुलिस ने बुद्धिमानी का परिचय देते हुए, थाना पर बचाव कर, उन लोगों को अभिरक्षा में लेकर बचाया।
इस दौरान पुलिस बल को भीड़ हटाने के लिए हल्की सख्ती भी बरतनी पड़ी। इधर पीड़ित प्रदीप की माँ सीमा कुंअर ने लौरिया थाना में 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि उसका बेटा प्रदीप एक सप्ताह पूर्व में अपने 3 दोस्तों के साथ नवका टोला गाँव में बंसी से मछली पकड़ने के दौरान, गाँव के मोहन साह ने प्रदीप से मछली मांगा, लेकिन प्रदीप व उसके साथियों में किसी ने मच्छली नहीं दिया। इधर लड़के ने अपने घर जाकर शिकायत की कि प्रदीप और उसके दोस्तों ने गली-गलौज के साथ मारपीट की है। इसी बीच मोहन साह ने मारपीट की बात अपने ससुराल नवलपुर थाना के चंदरौल में अपने सालों से शिकायत की। इधर रविवार को सुबह में प्रदीप अपनी दुकान के बाहर बैठा रहा, इसी दौरान वहां एक कार बीआर 22 एजी 7179 से 5 व्यक्ति उतरे और उसे नेशनल हाईवे पर रॉड, रायफल के कुंदे व तार से मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। लौरिया के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए प्रदीप को जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है।
इस बावत घटना के कुछ ही देर पहले लौरिया थाना में जिला से पहुंचे कार्यवाहक प्रभारी थानाध्यक्ष उदय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि 6 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें नवलपुर थाना के चंदरौल के मोहन साह के पुत्र मुन्नीलाल साह, पुनीलाल साह, सिसवा वैरागी के स्व रामचंद्र यादव का पुत्र मुकेश यादव, चंदरौल के नीतू साह का पुत्र राजू साह, लौरिया के नावकाटोला मोहन साह, राजेश को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 2 रायफल, 1 एकनाली बंदूक, 24 कारतूस व एक कार बरामद की गयी है। लौरिया पुलिस बरामद आग्नेयास्त्रों के संबंध में वैध व अवैधता की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रही है
ग्रामीणों ने खदेड़कर गुंडों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, घटनास्थल से 2 रायफल, 1 बन्दूक, 24 कारतूस व कार बरामद,6 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज
बेतिया-लौरिया एनएच 727 पर गुंडों ने प्रदीप को रायफल व तार से दौड़ाकर पीटा, किया लहूलुहान
बेतिया।मंजय लाल सत्यम । पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत लौरिया थाना क्षेत्र में मामूली मछली को लेकर नवलपुर थानाक्षेत्र से आधा दर्जन असामाजिक तत्वों ने लौरिया पहुंचकर एनएच 727 स्थित हीरो एजेंसी के पास प्रदीप नामक युवक को दूकान से खींचकर दौड़ाकर पीटा और लहूलुहान कर दिया। उन गुंडों ने प्रदीप को रायफल के कुंदे, तार व डंडा से पीटने से जब थके तो अपनी कार में टांगकर बैठाने लगे। इसी बीच आसपास के लोगों व ग्रामीणों को जब बर्दाश्त नहीं हुआ तो, गाड़ी में जबरन बैठाते युवक की कार को घेर लिया और गुंडों को पकड़कर हथियार छीन लिया। ग्रामीणों ने उन हथियारबंद युवको को लौरिया थाना ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। उधर थाना में सैकड़ों लोगों ने उनकी जमकर धुनाई करना चाहा, अलबत्ता पुलिस ने बुद्धिमानी का परिचय देते हुए, थाना पर बचाव कर, उन लोगों को अभिरक्षा में लेकर बचाया।
इस दौरान पुलिस बल को भीड़ हटाने के लिए हल्की सख्ती भी बरतनी पड़ी। इधर पीड़ित प्रदीप की माँ सीमा कुंअर ने लौरिया थाना में 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि उसका बेटा प्रदीप एक सप्ताह पूर्व में अपने 3 दोस्तों के साथ नवका टोला गाँव में बंसी से मछली पकड़ने के दौरान, गाँव के मोहन साह ने प्रदीप से मछली मांगा, लेकिन प्रदीप व उसके साथियों में किसी ने मच्छली नहीं दिया। इधर लड़के ने अपने घर जाकर शिकायत की कि प्रदीप और उसके दोस्तों ने गली-गलौज के साथ मारपीट की है। इसी बीच मोहन साह ने मारपीट की बात अपने ससुराल नवलपुर थाना के चंदरौल में अपने सालों से शिकायत की। इधर रविवार को सुबह में प्रदीप अपनी दुकान के बाहर बैठा रहा, इसी दौरान वहां एक कार बीआर 22 एजी 7179 से 5 व्यक्ति उतरे और उसे नेशनल हाईवे पर रॉड, रायफल के कुंदे व तार से मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। लौरिया के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए प्रदीप को जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है।
इस बावत घटना के कुछ ही देर पहले लौरिया थाना में जिला से पहुंचे कार्यवाहक प्रभारी थानाध्यक्ष उदय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि 6 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें नवलपुर थाना के चंदरौल के मोहन साह के पुत्र मुन्नीलाल साह, पुनीलाल साह, सिसवा वैरागी के स्व रामचंद्र यादव का पुत्र मुकेश यादव, चंदरौल के नीतू साह का पुत्र राजू साह, लौरिया के नावकाटोला मोहन साह, राजेश को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 2 रायफल, 1 एकनाली बंदूक, 24 कारतूस व एक कार बरामद की गयी है। लौरिया पुलिस बरामद आग्नेयास्त्रों के संबंध में वैध व अवैधता की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रही है