छपरा:-परसा प्रखंड के अन्याय पंचायत बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित था।उक्त पंचायत के वार्ड 4 के दर्जनों लोगों ने सीओ सह आपदा प्रभारी को एक आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाया है।आवेदन में कहा है कि विशुनपुर गांव वार्ड चार में पंचायत के मुखिया के द्वारा कोई कम्युनिटी किचेन नही खोला गया था ना ही विसथापित बाढ़ पीड़ितों के लिए जनरेटर लाइट की व्यवस्था की गयी थी।पंचायत के मुखिया बाढ़ के दौरान उस वार्ड में भी नही पहुंचे।न ही किसी का हाल समाचार लिया।आवेदन में वार्ड सदस्य उदय कुमार ठाकुर,लालबाबू राय, रामयोध्या राय,शिवजी राय,धर्मेंद्र कुमार,ललन कुमार,संदीप कुमार,अख्तर अली,गूँजेश कुमार,शैलेश कुमार,विपिन कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण हस्ताक्षरित है।