*156/42 ट्रूप के कैडेट्स ने ली प्रतिज्ञा*।
*अपने परिवार सहित स्कूल को भी तम्बाकू मुक्त बनाने की ली शपथ*।
*ऑनलाईन वेविनार में कैडेटओं ने लिए आत्मनिर्भर भारत बनाने की शपथ*।
सासाराम ( रोहतास) स्थानीय 42 बिहार एन सी सी बटालियन के अंतर्गत 156/42 ट्रूप डी ए वी पब्लिक स्कूल के एन सी सी कैडेट्स ऑनलाईन वेविनार में आत्मनिर्भर भारत बनाने एवं मुख्य रूप से तम्बाकू मुक्त समाज बनाने हेतु प्रतिज्ञा ली।
एन सी सी पदाधिकारी रवि भूषण पांडेय ने बताया कि बटालियन के कंमांडिंग ऑफिसर कर्नल संदीप भाटिया,प्रशासनिक अधिकारी कर्नल डॉ बी एस चौधरी के निर्देशन एवं डी ए वी के प्राचार्य डॉ बीरेंद्र कुमार के देख रेख में आज कैडेट्स के लिए एक वेविनार आयोजित की गई थी जिसमे आत्मनिर्भर भारत के बारे में बताया गया। इस अवसर पर सार्जेंट आदित्य नारायण एवं प्रत्यूष द्रोण के द्वारा कैडेट्स को प्रतिज्ञा दिलाई गई । कैडेट्स ने प्रतिज्ञा लेते हुए कहा कि मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं कभी धूम्रपान या किसी अन्य प्रकार के तम्बाकू का सेवन या उपभोग नही करूंगा।
मैं अपने परिवार और दोस्तों को भी धूम्रपान एवं तम्बाकू उपभोग नही करने के लिए प्रेरित करूंगा।
मैं अपने स्कूल को तम्बाकू मुक्त रखने के लिए अपने सहयोगियों को भी प्रेरित करूंगा।
इस वेविनार मे बटालियन के प्रशिक्षण सूबेदार, देवेंदर कुमार सिंह,सीनियर कैडेट वेद प्रकाश पांडेय,कैडेट विशाल तिवारी, बैभव,नेहा,सान्या,समीर, आकाश सहित तीस कैडेट शामिल थे।