समस्तीपुर/मोरवा:-नून नदी में आई बाढ़ के कारण चकपहार पंचायत में बढ़े हुए भारी जल स्तर के कारण बांध से रिसाव शुरू हो जाने के कारण अफरा तफरी मच गई है। चकपहार पंचायत के वार्ड संख्या 14 में हो रहे रिसाब से लोगों में बाढ़ के कारण विस्थापित होने का भय समा गया है। वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, भाजपा जिला कार्यसमिति आईटी सेल के दीपक कुमार देव, छात्र युवा राजद के रोशन कुमार यादव, गोपाल कुमार मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार राय आदि ने विभागीय अधिकारियों से अविलंब उड़ीसा बंद करते हुए प्रखंड एवं जिला प्रशासन से अतिशीघ्र सहायता की मांग की है।