पलटन साहनी संवाददाता समस्तीपुर की रिपोर्ट
समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर थाना क्षेत्र के काले नरपतनगर में पानी भरे गड्ढे में डूबने से 12 वर्षीय श्रवण कुमार की हुई मौत।तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की सहयोग से शव हुआ बरामद! मौके पर पहुंची हसनपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।