लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट
औरंगाबाद जिला के मदनपुर प्रखंड के खिरियावां पंचायत के मदारपुर गांव जाने सड़क गढढे में तब्दील थी जिसे कांग्रेस के वरीय नेता प्रमोद सिंह ने अपने निजी खर्च से 40 गाड़ी मोरम डलवाकर ठिक करवाया है जिससे ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है वही प्रमोद सिंह ने बताया की ग्रामीणों के द्वारा सड़क पर धान रोपकर विरोध जताया गया था।जिसके बाद हम इस क्षेत्र दौरा किया वास्तविकता दिखाई दी सड़क गढढे में तब्दील है और देश को 70 वर्ष आजाद होने के बाद भी यहां के लोगों को आवागमन करने के लिए सड़क नहीं है काफ़ी परेशानी होती थी। जिसको देखते मै उसी दिन यहां के लोगों को आश्वसन दिया था सड़क पर मोरम डलवाकर ठिक करवाने का जो आज से इसका कार्य शुरु कर दिया गया है
औरंगाबाद जिला के मदनपुर प्रखंड के खिरियावां पंचायत के मदारपुर गांव जाने सड़क गढढे में तब्दील थी जिसे कांग्रेस के वरीय नेता प्रमोद सिंह ने अपने निजी खर्च से 40 गाड़ी मोरम डलवाकर ठिक करवाया है जिससे ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है वही प्रमोद सिंह ने बताया की ग्रामीणों के द्वारा सड़क पर धान रोपकर विरोध जताया गया था।जिसके बाद हम इस क्षेत्र दौरा किया वास्तविकता दिखाई दी सड़क गढढे में तब्दील है और देश को 70 वर्ष आजाद होने के बाद भी यहां के लोगों को आवागमन करने के लिए सड़क नहीं है काफ़ी परेशानी होती थी। जिसको देखते मै उसी दिन यहां के लोगों को आश्वसन दिया था सड़क पर मोरम डलवाकर ठिक करवाने का जो आज से इसका कार्य शुरु कर दिया गया है