Type Here to Get Search Results !

वार्ड 31 में साफ - सफाई को लेकर लोगों में आक्रोश

महीनों से नहीं हो रही सफाई
दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 31 लीचीबाग़ इलाके में सड़क पर लोगों का चलना दूभर है । कई महीनों से जल जमाव की स्तिथि से जूझ रहे मोहल्ले के लोगों को अब गंदे और बदबूदार कीचड़ का सामना करना पड़ रहा है । अख्तर टेलर के घर से लेकर सेराज बाबू के घर तक लोगों का पैदल आवागमन भी बाधित हो गया है । आलम मैनसन के आफताब आलम ने बताया कि यहाँ नगर निगम द्वारा साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है । यहाँ के लोग हमेशा ऐसे हालात से दोचार होते रहते हैं । गंदे कीचड़ से उठती बदबू लोगों को ताज़ी हवा तक महसूस नहीं होने देती है । अगर ऐसी ही तस्वीर रही तो लोग घुट कर मरने को मजबूर हो जाएंगे । उन्होंने निगम प्रशासन से अनुरोध किया है की जल्द से जल्द इस गली में साफ सफाई की व्यवस्था करवाया जाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.