महीनों से नहीं हो रही सफाई
दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 31 लीचीबाग़ इलाके में सड़क पर लोगों का चलना दूभर है । कई महीनों से जल जमाव की स्तिथि से जूझ रहे मोहल्ले के लोगों को अब गंदे और बदबूदार कीचड़ का सामना करना पड़ रहा है । अख्तर टेलर के घर से लेकर सेराज बाबू के घर तक लोगों का पैदल आवागमन भी बाधित हो गया है । आलम मैनसन के आफताब आलम ने बताया कि यहाँ नगर निगम द्वारा साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है । यहाँ के लोग हमेशा ऐसे हालात से दोचार होते रहते हैं । गंदे कीचड़ से उठती बदबू लोगों को ताज़ी हवा तक महसूस नहीं होने देती है । अगर ऐसी ही तस्वीर रही तो लोग घुट कर मरने को मजबूर हो जाएंगे । उन्होंने निगम प्रशासन से अनुरोध किया है की जल्द से जल्द इस गली में साफ सफाई की व्यवस्था करवाया जाए।
दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 31 लीचीबाग़ इलाके में सड़क पर लोगों का चलना दूभर है । कई महीनों से जल जमाव की स्तिथि से जूझ रहे मोहल्ले के लोगों को अब गंदे और बदबूदार कीचड़ का सामना करना पड़ रहा है । अख्तर टेलर के घर से लेकर सेराज बाबू के घर तक लोगों का पैदल आवागमन भी बाधित हो गया है । आलम मैनसन के आफताब आलम ने बताया कि यहाँ नगर निगम द्वारा साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है । यहाँ के लोग हमेशा ऐसे हालात से दोचार होते रहते हैं । गंदे कीचड़ से उठती बदबू लोगों को ताज़ी हवा तक महसूस नहीं होने देती है । अगर ऐसी ही तस्वीर रही तो लोग घुट कर मरने को मजबूर हो जाएंगे । उन्होंने निगम प्रशासन से अनुरोध किया है की जल्द से जल्द इस गली में साफ सफाई की व्यवस्था करवाया जाए।