Type Here to Get Search Results !

कोविड-19 हेल्थ हॉस्पिटल में अद्यतन रखे व्यवस्था, फ्लेक्स के माध्यम से कोरोना से बचाव एवं कंट्रोल रूम का नंबर का

उप संपादक : मंजय लाल सत्यम
प्रचार-प्रसार करें पदाधिकारी : कुंदन
कुमार
जिला के सभी चिकित्सक, नर्सेज व अन्य कर्मियों का वेतन का
भुगतान अविलंब करें : डीएम
बेतिया।मंजय लाल सत्यम । पश्चिम चम्पारण जिला
पदाधिकारी कुंदन कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला में पदस्थापित सभी चिकित्सकों, नर्सेज तथा अन्य सभी कर्मियों का वेतन भुगतान अविलंब सुनिश्चित करें। इस बात का पूरा ध्यान रखें कि सभी को ससमय वेतन भुगतान मिले। उन्होंने कहा कि जिला में संचालित सभी आइसोलेशन केंद्र एवं कोविड-19 हेल्थ हॉस्पिटल में व्यवस्थाएं अद्यतन रखें तथा भर्ती मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएँ। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की जारी गाइड लाइन के अनुसार कंटेन्मेंट जोन
अंतर्गत सारी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखें। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों का स्वास्थ्य जांच नियमित रूप से चिकित्सको की टीम से कराना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी आइसोलेशन केंद्रों तथा कोविड-19 हेल्थ हॉस्पिटल में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था अति आवश्यक है। इसके आसपास के
परिक्षेत्र में भी साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें, जिससे किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं फैल सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की जांच में और अधिक तेजी लाने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी अधीनस्थ पदाधिकारियों एवं कर्मियों को तीव्र गति से टेस्टिंग कार्य करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव को जारी निदेशों तथा कोविड-19 कंट्रोल रूम की जानकारी आमजन को सुगम तरीके से उपलब्ध कराने के लिए बड़े साइज के फ्लेक्स के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित कराना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 से बचाव को मास्क की अनिवार्यता अत्यंत ही आवश्यक है। सभी पदाधिकारी
मास्क की अनिवार्यता को सतत जांच अभियान चलाए तथा बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों पर 50 रुपये अर्थदंड लगाया जाय। इसके साथ ही 02 गज की दूरी, समय-समय पर साबुन अथवा सेनेटाइजर से अच्छे तरीके से हाथों की सफाई, घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से फेस मास्क अथवा फेस कवर का उपयोग करने को आमजन को जागरूक एवं प्रेरित करने को कहा। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ.अरुण कुमार सिन्हा, प्रिंसिपल जीएमसीएच डॉ.विनोद प्रसाद व स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.